Janskati Samachar
देश

भाजपा को फिर झटका देंगे नीतीश कुमार? पढ़िए गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान

भाजपा को फिर झटका देंगे नीतीश कुमार? पढ़िए गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साल 2019 में होने वाले चुनाव में क्या रुख रहेगा, इस बात पर ना सिर्फ सबकी निगाहे हैं बल्कि सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा चल रही है। सियासी मिजाज को भांपने में माहिर नीतीश कुमार के बोल बीजेपी को लेकर बदलते जा रहे हैं, लेकिन खुलकर बोलने से भी बच रहे। पहले जब बिहार में सीटों को लेकर घमासान मचा तो बीजेपी ने नीतीश कुमार को बिहार में बड़ा भाई मानने में देरी नहीं की लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि बात बिगड़ गई है। इस बीच नीतीश कुमार ने एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है।


बीजेपी से रिश्ता तोड़ेंगे नीतीश कुमार ?

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने मोदी के स्टाइल में ही थ्री सी का प्लान बताया। उन्होंने कहा कि हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिजम से समझौता करेंगे। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बहुत लोगों को अलांयस-वलायांस पर बहुत परेशानी होती है। उसको छोड़िए और काम के अजेंडे को देखिए। हमारा एक ही मूल मंत्र है न्याय के साथ विकास। नीतीश कुमार के बयानों में सख्ती और तल्खी दोनों नजर आ रही है। पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में साप्रांदयिक हिंसा की वजह से नीतीश कुमार पर सवाल उठए थे।


बीजेपी के खिलाफ सख्त हुए नीतीश ?

वहीं, उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी की हार की वजह से क्षेत्रियों दलों के हौसले बुलंद हो गए है। खासकर बिहार में नीतीश कुमार और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे दोनों बीजेपी के साथ लेकिन बोल तीखे हो गए। बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में नीतीश ने 25 सीट मांगकर बीजेपी को पहले ही सियासी पैगाम दे दिया था। सूत्रों की माने तो बीजेपी किसी कीमत पर नीतीश को 25 सीट देने के मूड नहीं लिहाजा दोनों के बीच पेंच यहीं पर फंसा हुआ है।

Next Story
Share it