Janskati Samachar
देश

नीतीश कुमार के आदेश के बावजूद नहीं माने JDU विधायक, दे दीया कांग्रेस को वोट!

नीतीश कुमार के आदेश के बावजूद नहीं माने JDU विधायक, दे दीया कांग्रेस को वोट!
X

अहमदाबाद: गुजरात राज्यसभा की 3 सीटों पर आज वोटिंग हो चुकी है। इस चुनाव में बिहार की नीतीश सरकार को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। इन सीटों पर जहाँ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तय मानी जा रही है, वहीँ कांग्रेस के अहमद पटेल की के बारे में अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है।



दरअसल सीएम नीतीश कुमार के फरमान के बावजूद जेडीयू के इकलौते विधायक ने कांग्रेस उम्‍मीदवार अहमद पटेल को वोट देने का दावा किया है। गुजरात में जेडीयू नेता छोटू वासव ने कहा है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट दिया है। जिसके पीछे की वजह उन्होंने ये बताई की राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने आदिवासियों और गरीबों के लिए काम नहीं किया है।



वासव दक्षिणी गुजरात के भरूच जिले में अनूसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित झागाडिया सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा की मैं बीजेपी द्वारा गरीबों और आदिवासी लोगों के लिए के काम न करने से नाखुश हैं। बीजेपी ने राज्य में 22 साल तक शासन किया है, लेकिन उसने राज्य के आदिवासी इलाकों की अनदेखी की। जिसके बाद मैंने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने का फैसला किया।

Next Story
Share it