बड़ी खबर: कर्नाटक के गवर्नर भी देंगे इस्तीफा, नाराज़ संघ के लोगों ने रखी मांग!
BY Jan Shakti Bureau19 May 2018 6:54 PM IST
![बड़ी खबर: कर्नाटक के गवर्नर भी देंगे इस्तीफा, नाराज़ संघ के लोगों ने रखी मांग! बड़ी खबर: कर्नाटक के गवर्नर भी देंगे इस्तीफा, नाराज़ संघ के लोगों ने रखी मांग!](https://www.janshakti.co.in/h-upload/uid/22387yzEn1AiAMtrm1M9xJvRoUJ9vFO6nZ10j6427210.jpg)
X
Jan Shakti Bureau20 May 2018 12:29 AM IST
नई दिल्ली। कर्नाटक में भाजपा सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले को लेकर कांग्रेस-जेडीएस खेमे में जहां खुशी है, वहीं भाजपा नेताओं के बीच मायूसी छा गई है। पार्टी के शीर्ष नेता भी इस फैसले से नाराज थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री भी नहीं चाहते थे कि पार्टी की छीछालेदर हो। यही हाल आरएसएस का भी है। आरएसएस ने साफ तौर पर इस फैसले के लिए राज्यपाल वाजुभाई वाला को जिम्मेदार ठहराया है।
संघ का कहना है कि ऐसी स्थिति आने ही नहीं देनी चाहिए थी। यह उनकी जवाबदेही थी। सूत्र बताते हैं कि अब जबकि येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है, संघ भी चाहता है कि गवर्नर इस्तीफा दे दें। सूत्र बताते हैं कि वजुभाई वाला को साफ-साफ कह दिया गया है कि अगर येदियुरप्पा बहुमत साबित नहीं कर पाए वो आपको भी इस्तीफा देना होगा। इस फैसले से वजुभाई वाला को रात ही जानकारी दे दी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक संघ परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य ने शुक्रवार देर रात वजूभाई वाला से बात की और उनके फैसलों पर संघ प्रमुख की नाराज़गी का संदेश पहुंचाय। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सबकुछ येदियुरप्पा की महत्वाकांक्षा के कारण हुआ।
Next Story