अब उत्तर प्रदेश में कंडोम पर होंगे मोदी-योगी? नई योजना के ऐलान के साथ अटकलों का दौर शुरू
BY Jan Shakti Bureau13 July 2017 4:39 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau13 July 2017 6:26 AM GMT
By, R. Asim Zaidi
अखिलेश सररकार द्वारा शुरू किये गए फ्री लैपटॉप योजना की तरह योगी सरकार ने नौविवाहित जोड़ों के लिए विशेष योजना की शुरुआत की है है जिस के तहत जोड़ों को शगुन के तौर पर कंडोम दिया जायेगा. आप को बता दें की अखिलेश द्वारा वितरित लैपटॉप में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर लगी थी. अब लोगों में अटकलों का बाजार गरम है की क्या योगी जी और मोदी जी कंडोम के रैपर पर होंगे. और हों भी क्यों न भाई ये अनोखी योजना उन की ही सरकार द्वारा अस्तित्व में लाया गया है. लोगों का सोचना भी लाज़मी है क्यों की मोदी जी और योगी जी अपने हर योजना को इवेंट में बदल देते है. हो सकता है आने वाले दिनों में मोदी-योगी के फोटो से सुसज्जित कंडोम उत्तर प्रदेश में बाँट ती दिखाई दे.
अप को बता दें की राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अब वह नवविवाहित जोड़ों को 'शगुन' के रूप में कंडोम (निरोध) और गर्भनिरोधक गोलियां बांटेगी। खबरों की मानें तो, पड़ोस की आशा कार्यकर्ता विवाहित जोड़ों को यह शगुन देंगी। इस योजना की शुरुआत विश्व जनसंख्या दिवस यानि 11 जुलाई को की जाएगी। योगी सरकार ने यह फैसला परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए लिया है। इस फैसले के तहत आशा कार्यकर्ता नवविवाहित जोड़ों के घर-घर जाकर एक किट देंगी, इस किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां होंगी।
साथ ही शगुन के इस किट में राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी दिया जाएगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में पूरी जानकारी लिखा होगा। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। मिशन परिवार विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना के अनुसार इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। नए जोड़ों के लिए नई पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होंगे। सक्सेना ने कहा कि किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा स्वास्थ्य और सफाई के लिए जरूरी कुछ सामान भी होंगे।
Next Story