स्वामी प्रबोधनानंद का आदेश, हिंदु कम से कम आठ बच्चे पैदा करें
सनातन धर्म महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनानंद गिरी महाराज ने हिंदुओं से कम से कम आठ बच्चे पैदा करने की अपील की है। स्वामी प्रबोधनानंद ने सरकार एक बच्चे की सरकारी नीति की आलोचना करते हुए ये सुझाव दिया। स्वामी प्रबोधनानंद ने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में जल्द ही "हिंदू सुरक्षा सेना" का गठन किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी प्रबोधनानंद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घोषणा न करने और गोहत्या पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध न लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना की।भारत सरकार पिछले कई दशकों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए "बच्चे दो ही अच्छे" कार्यक्रम चला रही है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी साधु-संत ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आगरा में हुए टीचरों के एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गये सवाल के जवाब में कहा था, 'किस कानून में हिंदू को कम बच्चे पैदा करने के लिए कहा गया है। या फिर कौन से कानून में हिंदू को बच्चे पैदा करने से रोका है।'भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी दो साल पहले बयान दे चुके हैं कि हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। आरएसएस प्रमुख से पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता भी ऐसी मांग कर चुके हैं। साल 2015 में विहिप नेता सुरेंद्र जैन ने इस बाबत कानून बनाने की मांग करते हुए कहा था कि हिंदुओं को "मुसलमानों जितने" बच्चे पैदा करने चाहिए।वहीं पिछले साल दिसंबर में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने हिंदुओं को दो बच्चों की जगह 10 बच्चे पैदा करने के लिए कहा था।