Janskati Samachar
देश

ओवैसी बोले, नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है, मचा बवाल

ओवैसी बोले, नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है, मचा बवाल
X

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी ब्रदर्स की पार्टी करारी हार के बाद से फिर यूपी में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगी हैं। वह अपने बयानों से एक खास वर्ग में अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी बंधुओं का विवादों से नाता कोई नई बात नहीं है। दोनो भाई एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।


ताजा मामला वाराणसी से सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी पर अकबरूद्दीन ओवैसी के दिए बयान का है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी से विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी अपने बयान को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। बतादें कि विवादास्पद बयान देने के लिए मशहूर ओवैसी जूनियर का एक विडियो सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिमों को धर्म के आधार पर वोट देने की अपील करते नजर आए हैं। खास बात यह है कि एआईएमआईएम चीफ बीजेपी और आरएसएस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं।


विडियो में अकबरूद्दीन ओवैसी अखलाक, जुनैद और कुछ दूसरे मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए पूछते हैं कि देश के सारे सेक्युलर लोग कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं और मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है? आगे ओवैसी कहते हैं, ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है। ओवैसी आगे कहते हैं, किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है।


हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास सांसद की सीटों को जीत सकता है। अब ओवैसी के बयान को लेकर विरोधी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस विवादित बयान की निंदा भी शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो ओवैसी बंधु ऐसे बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। यूपी चुनाव के दौरान भी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी विरोधी दलों पर काफी आक्रामक प्रहार करते थे।

Next Story
Share it