Janskati Samachar
देश

GST के विरोध में व्यापारियों ने निकाली PM मोदी की शव यात्रा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

GST के विरोध में व्यापारियों ने निकाली PM मोदी की शव यात्रा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
X

1 जुलाई से पूरे देश में गुड्स एंड सर्विसिस टैक्स (जीएसटी) लागू कर दिया गया है। एक देश एक टैक्स के नारे से शुरूआत जीएसटी पर विरोध भी चल रहा है। सोशल मीडिया पर जीएसटी लागू होने से पहले की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैँ। जिसमें व्यापारी जीएसटी कानून का एक अनोखा विरोध कर रहे हैं। यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के कानपूर की बताई जा रही हैं।



जहां व्यापारियों ने मोदी सरकार के विरोध में अर्थी निकाली। शव यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की अर्थी निकाली साथ में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी नाराजगी दिखाई। हालांकि इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिर भी तस्वीरें काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के कानपूर में यह अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें कपड़ा व्यापारी विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें कि, जीएसटी से कपड़ा व्यापारी काफी नाराज हैं। गुजरात से लेकर पूरे देश में कपड़ा व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।

Next Story
Share it