बलात्कार पीड़ित से पुलिस ने जबरन उतरवाए कपड़े: पढ़े पूरी खबर
हरियाणा की एक नाबालिग रेप पीड़ित ने पुरुष पुलिस कर्मियों पर जांच के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि कैथल में पुलिसवालों ने जांच के नाम पर जबरन उसके कपड़े उतरवाए।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
14 वर्षीय पीडि़ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उसे कपड़े उतारने को कहा ताकि वे यह जांच कर पाएं कि रेप कहां हुआ है। इतना ही नहीं एक पुलिसवाले ने उसके अंगों को भी छू कर देखा।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
दूसरे सहकर्मी ने धमकी दी कि इस बारे में किसी से कुछ मत कहना वर्ना मेडिकल जांच नहीं होगी।आप को बता दें कि पीडि़ता ने पिछले साल 23 नवंबर को रेप केस दर्ज कराया था, जिसमें उसने आरोपी को पहचानने की बात कही थी। उसके बाद उसका बयान कैथल में प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड हुआ।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
उसने पुलिसकर्मियों की करतूतों को भी बयान किया। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, पीडि़ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस रेखा मित्तल ने हरियाणा के डीजीपी को नोटिस जारी किया है, जिसका जबाव उन्हें 5 जुलाई को होने वाली सुनवाई तक देनी है।