योगीराज में खाकी की गुंडई: दरोगा के बेटे ने रेप कर, बनाया MMS: पढ़ें पूरी खबर
झांसी। महिलाओं को सुरक्षा देने का हव्वा खड़ा कर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज़ हुई भाजपा की योगी सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। अपराधी को क्या कोई क्या पूछे अब तो कानून के रखवालों का परिवार ही महिलाओं के चीयर हरण पर उतारू है। ताज़ा मामला झांसी का है जहाँ दारोगा का पुत्र प्रशांत कुशवाहा ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक विवाहिता की जिंदगी बर्बाद कर दी। आरोपी प्रशांत ने महिला को अगवा कर एक कमरे में बंधक बनाया।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
इसके बाद महिला के हाथ पीछे बांधकर उसे बेदर्दी से पीटा। इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साईट पर सार्वजानिक करने की धमकी दी। पीडि़ता को आरोपी ने इतना दर्द दिया कि वह पुलिस के पास जाने से भी डर गई। महिला के मुताबिक दुष्कर्म के बाद उसने महिला की चारा काटने वाले हंसिया से गर्दन तक काटने की कोशिश की।इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साईट पर सार्वजानिक करने की धमकी दी। वीडियो बनाने के बाद तो वह अक्सर इसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी अस्मत से खेलता रहा।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
झांसी जिले के प्रेम नगर थाना, महोबा की विवाहिता रहकर अपने बच्चों को पढ़ाती है। वह दारोगा राजकुमार कुशवाहा के यहां किराये पर कमरा लेकर रह रही थी। दारोगा का बेटा प्रशांत कुशवाहा इस दौरान महिला के संपर्क में आया। वह महिला से अश्लीलता करने लगा और शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीडि़ता ने जब इसका विरोध किया तो एक दिन अकेला देख उसे मौका पाकर आरोपी ने कमरे में बंधक बना लिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर मोबाइल में रिकार्डिंग लगाकर कैमरे के सामने उसे यातनाएं दीं।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
आरोपी महिला की गर्दन पर हसिया रखकर उसे अपनी बात कबूल करने के लिए धमका रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करके कई जगह ले गया और उसके साथ रेप किया।महिला का 15 साल का बेटा जब अपनी मां की गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने गयातो पुलिस दारोगा से जुड़े होने पर बचाव में उतर आई। पीडि़ता का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन तक उसके बेटे और बेटी को हवालात में डाले रखा। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने दोनों बच्चों की भी पिटाई करते हुए उन्हें गांजा और तमंचा दिखाकर जेल भेजने की भी धमकी दी। इसके चलते उसके बच्चे अब स्कूल जाने से भी डरने लगे हैं।