इस्तीफ़ा देने से पहले नीतीश ने लालू से माफ़ी मांगी थी और जानिए क्या कहा था..
BY Jan Shakti Bureau29 July 2017 4:28 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau29 July 2017 4:28 PM GMT
नई दिल्ली: नीतीश कुमार ने महागठबंधन को तोड़ते हुए जब इस्तीफ़ा देने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फ़ोन किया था. राजभवन पहुचकर नीतीश ने लालू को इस्तीफ़े से दस मिनट पहले फ़ोन किया था,समाचार चैंनल एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक,फ़ोन पर नीतीश ने लालू को कहा,"लालू जी,मैं माफ़ी मांगता हु अब और आगे नही जा सकता हू.
मैं अब इस्तीफ़ा देने जा रहा हु" अचानक इस्तीफ़े पर लालू प्रसाद चौके और नीतीश को ऐसा करने से मना किया.इसके बाद लालू को समाचार चैंनलो के माध्यम से पता चला,नीतीश नही माने है और इस्तीफ़ा दे दिया है. लालू के करीबी लोगो के अनुसार,रजद प्रमुख को नीतीश कुमार पर संदेह था उन्होंने राहुल गाँधी से भी ज़िक्र किया था ये आदमी का कुछ पक्का नही है.राष्ट्रपति चुनाव में अचानक एनडीए उम्मीदवार को नीतीश ने समर्थन दे दिया जबकि वो लगातार कांग्रेस और लालू को विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन करने का भरोसा देते रहे.
मगर एनडीए उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के एलान से तुरंत नीतीश ने समर्थन देकर विपक्षी दलों को सकता कर दिया,उसी समय लालू और कांग्रेस को नीतीश पर संदेह हो गया लेकिन लालू और कांग्रेस अपनी तरफ से नीतीश को मौका नही देना चाहते थे इसकी बड़ी वज़ह नीतीश महागठबंधन तोड़ने का आरोप लगाकर नैतिकता के साथ भाजपा के पास वापस जा सकते थे.
यादव परिवार के करीबी लोगो के अनुसार,लालू वर्तमान हालात बखूबी समझते थे उन्हें मालूम था राजभवन उनके बड़ी पार्टी होने के बावुजूद नीतीश और भाजपा की सरकार को ही पहले बहुमत पेश करने के लिए बुलाएँगे. लालू को अच्छी तरह मालूम था कि विधानसभा अध्यक्ष भी नीतीश का है इसलिए नीतीश हर तरह से मजबूत है.
Next Story