Janskati Samachar
देश

अटल बिहारी का हाल जानने पहुंचे राहुल, एंकर साक्षी ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- 'संस्कार माता-पिता देते हैं

अटल बिहारी का हाल जानने पहुंचे राहुल, एंकर साक्षी ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- संस्कार माता-पिता देते हैं
X

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को बीमारी के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें देखने के लिये जहां उनके पुराने साथी लाल कृष्ण आडवाणी पहुंचे वहीं देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल चाल लेने के लिये एम्स पहुंचे। राहुल के इस कदम की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है, न्यूज एंकर साक्षी जोशी ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिसकी माँ की बीमारी का मज़ाक़ बनाया था वो आज मज़ाक़ बनाने वालों के 'पिता' को अस्पताल में मिलने पहुँचा। राजनीति से भी ऊपर संस्कार होते हैं जो सिर्फ़ माता पिता डाल सकते हैं। संस्कार के मामले में तो 'इटली' हमसे ऊपर नज़र आ रहा है।



बता दें कि जब यूपीए की अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी इलाज के लिये विदेश गईं थीं तो सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के लोगों द्वारा सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणियां की गईं थीं और उनका मजाक भी उड़ाया गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1996 में कुछ दिनों के लिए, 1998 में लगभग एक साल और फिर 1999 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सांसद रहे हैं। जानकारी के लिये बता दें कि वाजपेयी बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले और अब तक के एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता रहे हैं। केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।



Next Story
Share it