Janskati Samachar
देश

राम जन्मभूमि विवाद:सुप्रीम कोर्ट की विशेष बेंच करेगी 11 अगस्त से सुनवाई

राम जन्मभूमि विवाद:सुप्रीम कोर्ट की विशेष बेंच करेगी 11 अगस्त से सुनवाई
X



अयोध्या में रामजन्मभूमि-मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त शुक्रवार को सुनवाई होगी। यह सुनवाई तीन जजों की विशेष बेंच के समक्ष दोपहर दो बजे से होगी। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है। मामले की सुनवाई करने वाले जज कौन होंगे यह सूचना अभी नहीं दी गई है।




गत सप्ताह मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर ने भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी की याचिका पर कहा था कि मामले को जल्द सुनवाई पर लाया जाएगा। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पिछले सात सालों से लंबित है। 2010 में दिए फैसले में हाईकोर्ट इस मामले में विवादित स्थल को तीन भागों में विभाजित कर दिया था, जिसमें दो हिस्से हिन्दू पक्ष को और एक हिस्सा मुस्लिम पक्ष को दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा रही है।

Next Story
Share it