रामनगर डीएफओ कार्यालय पर खनन कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
BY Jan Shakti Bureau19 Dec 2017 9:29 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau19 Dec 2017 9:29 AM GMT
रामनगर, : रेंजर पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए खनन कारोबारियों ने डीएफओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने रेंजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
खनन कारोबारियों का कहना था कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत रामनगर के रेंजर ललित कुमार ने ग्राम उदयपुरी में वाहनों की चेकिंग के दौरान खनन कारोबार में लगे लोगों से अभद्र व्यवहार किया।
आरोप है कि रॉयल्टी चेक करने के दौरान रेंजर ने वाहन चालकों के साथ गाली गलौज की। इस मौके पर डीएफओ ने वाहन स्वामियों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी कि यदि रेंजर ने माफी नही मांगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
पत्रकार वैष्णवी डंगवाल
Next Story