अभी-अभी: कम खट्टर का करीबी भाजपा नेता जुआ खेलते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, भाजपा में मचा कोहराम
BY Jan Shakti Bureau16 April 2018 7:21 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau16 April 2018 12:57 PM GMT
फतेहाबाद में हुडा चौकी पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवा भाजपा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष राहुल मोंगा को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,गौरतलब है कि राहुल हरियाणा सीएम खट्टर का करीबी नेता माना जाता है,उसके घर पर सीएम बाकायदा कई बार दौरा कर चुके है. पुलिस के अनुसार छापेमारी में राहुल अपने पांच अन्य साथियों के साथ जुआ खेलते हुए पाया गया.आरोपियों के क़ब्जे से 17300 रुपए की जमा राशि बरामद की गई है.सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हुडा चौकी पुलिस ने भूना रोड पर एक सर्विस स्टेशन के नज़दीक गली में जुआ खेलते हुए 6 लोगों को पकड़ाआरोपियों की पहचान राहुल, रूपल, विद्यासागर, जयप्रकाश, संजय कुमार वह दीपू के तौर पर हुई है.
बता दें कि आरोपियों में पकड़ा गया राहुल नाम का शख़्स फतेहाबाद के भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला उपाध्यक्ष है/ गौरतलब है कि भाजपा नेता की जुआ खेलते हुई गिरफ्तारी के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि खुद सीएम इस नेता के घर स्पेशल दौरा कर चुके हैं और इस युवा नेता के अलावा परिवार के कई लोगों का आरएसएस के सीनियर नेता के तौर पर जुड़े होने के कारण, यह परिवार भाजपा में अपनी ख़ासी हैसियत रखता है. ऐसे में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की छवि को इस मामले के बाद ख़ासा नुकसान हो सकता है.
Next Story