अभी-अभी: तेजस्वी के घर सीबीआई ने फिर मारा छापा
BY Jan Shakti Bureau10 April 2018 7:26 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau11 April 2018 12:59 AM GMT
पटना-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की गयी है.बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से सीबीआई ने पूछताछ की है.जानकारी के अनुसार चार घंटे तक सीबीआई अधिकारियों ने उसे सवाल जवाब किया.यह पूछताछ सूबे की राजधानी पटना में ही हुई है. रेलवे टेंडर घोटाले में यह पूछताछ की गयी है. मंगलवार को सीबीआई के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे.
यहां पर छापेमारी करते हुए तेजस्वी यादव से पूछताछ की.आरोप है कि जब यूपीए के शासन काल में लालू यादव रेल मंत्री थे तब उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए रांची और पुरी के रेलवे होटल के रखरखाव का टेंडर कोचर बंधुओं को दिया था.इसके बदले कोचर बंधुओं ने पटना में तीन एकड़ जमीन को दस सेलडीडी के जरिए सरला गुप्ता की कंपनी डीएमसीएल को ट्रांसफर किया.
बाद में पूर्व रेल मंत्री की पत्नी लारा प्रोजेक्ट्र को यह जमीन हस्तांतरित हुई.इसमें तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं,हलाकि अभी तक सीबीआई चार्जशीट दाखिल नही कर पाई है.बता दें कि इस मामले में पहले भी सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है.
Next Story