Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: समस्तीपुर हिंसा मामले में बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार, छापेमारी जारी

अभी-अभी: समस्तीपुर हिंसा मामले में बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार, छापेमारी जारी
X

रामनवमी के जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में रोसड़ा में दो दिन पूर्व मंगलवार को तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य दिनेश कुमार झा और बुनकर प्रकोष्ठ के मोहन पटवा को गुरुवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इन दोनों नेताओं को समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी नेताओं के परिजन फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. मंगलवार को हुए हिंसा में रोसड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वीडियो फुटेज के आधार पर समस्तीपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद दो दिन पूर्व तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने भाजपा के दो नेताओं को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, भाजपा नेताओं के परिजन मामले में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. मालूम हो कि रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस के दौरान एक समुदाय द्वारा आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था.


इस हिंसा मे एएसपी संतोष कुमार, दलसिंहसराय थाना के प्रभारी नरेश पासवान नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार और रोसड़ा के थाना प्रभारी समेत दूसरे लोग अन्य लोग घायल हो गए थे. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. वहीं, भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने बताया कि घटना के वक्त भाजपा के नेता और कार्यकर्ता माहौल को संभालने में जुटे थे. उनकी गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके गवाह रोसड़ा के एसडीओ और डीएसपी भी हैं.

Next Story
Share it