Janskati Samachar
देश

बिहार: सीएम हाउस के बाहर राजद का हंगामा, आपस में भिड़े नीतीश और शरद समर्थक!

बिहार: सीएम हाउस के बाहर राजद का हंगामा, आपस में भिड़े नीतीश और शरद समर्थक!
X

पटना। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। आवास के बाहर राजद समर्थकों ने हंगामा मचा दिया है। राजद के समर्थक नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस बीच शरद यादव और नीतीश कुमार के समर्थक भी आपस में भिड़ गए हैं।काफी संख्या में जदयू के समर्थक सीएम आवास के बाहर मौजूद हैं। राजद समर्थक भी वहां पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते राजद और जदयू समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसमें शरद यादव के समर्थक राजद समर्थकों के साथ थे तो वहीं नीतीश के समर्थकों के साथ उन्होंने धक्कामुक्की की।पुलिस के बीच बचाव के बाद समर्थकों के बीच का विवाद खत्म कराया गया और इसके साथ ही सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


Image Title



Next Story
Share it