आरएसएस देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा - प्रदीप देव
BY Jan Shakti Bureau2 May 2018 5:34 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau2 May 2018 11:07 AM GMT
गोपालगंज। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ट राजद नेता प्रदीप देव एवं युवा राजद नेता संदीप यादव ने संयुक्त रूप से एक प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि आरएसएस का नीति और सिद्धांत देश के एकता और अखंडता पर खतरा है। आरएसएस हिंदुत्व के नाम पर पिछड़ा वर्ग के युवाओ को गुमराह कर रही है। पिछड़े वर्ग के युवाओ को सजग रहने की आवस्यकता है। नेताओ ने कहा कि संधमुक्त बिहार के निर्माण हेतु पिछड़ा समाज के युवाओ को गोलबन्द होने की जरूरत है। आरएसएस देश मे ब्राह्मणवाद को लागू कर पूरे देश से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है पिछड़े समाज के युवाओ को इसे समझना होगा। श्री देव ने बताया कि पिछड़े समाज के युवा वर्ग तेजस्वी यादव को अपने नेता के रूप में स्वीकार कर चुके है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को संधमुक्त बनाने हेतु पिछड़े समाज के युवाओ में सामाजिक, राजनीतिक, चेतना भरने की कवायद राजद द्वरा शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानू, कमकर, तेली, बिन, मल्लाह, नोनिया, धानुक, तत्वा, गोंड, बढई, तथा दलित समाज के युवाओ को एकजुट कर संधमुक्त बिहार निर्माण हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।
संधमुक्त बिहार निर्माण से ही पिछडो का विकाश संभव होगा इसके लिए पिछड़े वर्ग के बुद्धजीवी एवं शिक्षित लोगो को भी आगे आना होगा। वही दूसरी तरफ युवा राजद नेता संदीप यादव ने बताया कि पिछड़े वर्ग के युवाओ को श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गये सामाजिक न्याय के कार्यो को अवगत कराया जाएगा। साथ ही 1990 के पहले के सामंतवाद बनाम समाजिक न्याय के बारे में भी पिछड़े समाज के युवाओ को प्रभाषित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पिछड़ा समाज के युवा वर्ग श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ रहेगा। राज्य में किसी भी कीमत पर आरएसएस के एजेंडा को लागू नही होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोशल साईट के माध्यम से भी युवाओ को जागरूक किया जा रहा है 2020 में बिहार में मण्डलराज को स्थापित करना एवं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही पिछड़ा समाज के युवा वर्ग का मूल उद्देश्य है। वर्तमान परिवेश में राज्यसे लेकर केंद्र सरकार तक कोई भी सरकार पिछड़ा वर्ग के लिए कोई कल्याणकारी योजना नही चला रही है। भाजपा देश के युवाओ को जातिगत उन्माद और दंगा फसाद में उलझा कर गुमराह कर रही है। देश के लिए आरएसएस एक गंभीर मुद्दा है हम पिछड़ा वर्ग के लोगो को देश तोड़ने वाले सक्तियो से बचने की आवश्यकता है। मौके पर- रामएकबाल यादव, प्रदीप चौहान, मनीष मदेशिय, राजेश यादव, लंकेश कुशवाहा, सुनील राम, अरविंद यादव, हेलालुद्दीन अंसारी, आलोक शाह धन्नु पटेल, आदि थे।
Next Story