Janskati Samachar
देश

बड़ी खबर: शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज ने महिला के साथ किया बलात्कार, दर्ज हुआ मुकदमा

बड़ी खबर: शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज ने महिला के साथ किया बलात्कार, दर्ज हुआ मुकदमा
X

नई दिल्ली: एक और चर्चित बाबा पर बलात्कार का आरोप लगा है. शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक शिष्या ने यौन शौषण के आरोप लगाए हैं.पिछले दिनों पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. जांच करने के बाद पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म और यौन शोषण से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया.जल्द ही उनसे पूछताछ हो सकती है.बता दें कि दाती महाराज चैनलों पर राशिफल और ज्योतिष से जुड़े कार्यक्रमों में नजर आते हैं.दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में उनका आश्रम है.कई नामी हस्तियां यहां पहुंचती हैं. महिला ने शिकायत में कहा कि शनिधाम के अंदर दो साल पहले महाराज ने उसका यौन शोषण किया.


समाज में बदनामी और डर की वजह से उसने पहले शिकायत नहीं की.पुलिस ने दाती महाराज पर 376 (दुष्कर्म),377 (अप्राकृतिक यौन संबंध),354 (छेड़छाड़) की धाराएं लगाई हैं.गौरतलब है कि दाती महाराज का जन्म 10 जुलाई, 1950 को अलवर (राजस्थान) में हुआ.7 साल की उम्र में संत बने थे.दाती महाराज पंचांग और राशिफल से जुड़े वीडियो और अन्य जानकारियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. उनके फेसबुक पेज को 34 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि आश्रमधारी बाबा धर्म के नाम पर युवतियों का यौन उत्पीड़न करते रहे है, इस कड़ी में जहां शक्तिशाली डेर सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम का नाम शामिल हैं, वहीं हाल ही राजस्थान की एक अदालत ने आसाराम नाम के बलात्कारी बाबा को युवतियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बीते दिनों दिल्ली स्थित एक आश्रम चलाने वाले वीरेन्द्र दीक्षित पर भी युवतियों ने बलात्कार करने के आरोप लगाये थे।

Next Story
Share it