उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तैयार करने में शिवपाल जुटे, इटावा की रैली में शामिल होंगे मुलायम!
BY Jan Shakti Bureau14 Aug 2017 4:32 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau14 Aug 2017 4:32 PM GMT
लखनऊ : देश के सबसे बड़े राजनीतिक मुलायम के घराने में मची घमासान अब और बढ़ती नजर आ रही है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि चाचा शिवपाल और पापा मुलायम को शक्ति प्रदर्शन की जरुरत पड़ गयी है. सपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक शिवपाल सिंह यादव कल इटावा में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. उनकी रैली में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे. शिवपाल सिंह यादव ने इटावा रवाना होने से पहले आज राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से भेंट की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कुछ भी बात नहीं की. कल इटावा में होने वाली रैली के बारे में भी कुछ नहीं बोले, सिर्फ कहा कि कल ही होगा जो कुछ होगा.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले सपा के दो धड़ बन गए थे.अखिलेश यादव के पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पद से हटाने के बाद इनके समर्थक भी सड़क पर उतर पड़े थे. इसके बाद से हालात लगातार बदतर ही होते जा रहे हैं. अखिलेश यादव के पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद खाई गहरी होती चली गई. अब तो बात शक्ति प्रदर्शन तक आ गई है.
शिवपाल सिंह यादव कल इटावा में रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. रैली पिछले 17 वर्ष से लगातार हो रही है. इसको शिवपाल सिंह यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं. इस बार की रैली को शिवपाल सिंह यादव पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से अपने मतभेद के चलते शक्ति प्रदर्शन में बदल सकते हैं. समझा जा रहा है कि इस रैली से ही शिवपाल सिंह यादव अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. इस बार रैली में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे. रैली में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. शिवपाल यादव ने बताया कि इस रैली में नेताजी मुलायम सिंह यादव भी शामिल होने जा रहे हैं. इटावा में रैली शिवपाल सिंह यादव का गुट 'मुलायम के लोग' आयोजित करा रहे हैं.
Next Story