पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक, अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया
BY Jan Shakti Bureau12 Aug 2018 11:15 AM IST

X
Jan Shakti Bureau13 Aug 2018 1:19 AM IST
कोलकाता के निजी अस्पताल में सोमनाथ चटर्जी के इलाज के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो उनकी हालत पर कड़ी निगरानी रख रहा है। इससे पहले उन्हें 28 जून को मस्तिष्क रक्स्राव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत बिगड़ गई है। उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सोमनाथ चटर्जी को किडनी से संबंधी शिकायत के बाद 10 अगस्त को अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया था।
Kolkata: Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee's condition is critical and he is on ventilator support. Chatterjee was re admitted to hospital on August 10 following kidney ailments. (file pic) pic.twitter.com/mebDd7C5UL
— ANI (@ANI) August 12, 2018
सोमनाथ चटर्जी के इलाज के लिए 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जो उनकी हालत पर कड़ी निगरानी रख रहा है। इससे पहले उन्हें 28 जून को मस्तिष्क रक्स्राव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Next Story