फासीवाद से टकरा कर अकेले पड़ रहे लालू यादव के साथ देश खडा हो! अमीक जामई
BY Jan Shakti Bureau29 July 2017 6:56 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau29 July 2017 7:44 AM GMT
संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के नेता अमीक जामेई ने कहा की बिहार के जनादेश पर नितीश कुमार ने धोखा दिया है. जामेई ने कहा की आज देश को सामाजिक न्याय के मसीहा और साम्प्रदायिकता के खिलाफ सशक्त आवाज़ लालू प्रसाद यादव के साथ खडा होने का समय आ गया है!
संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान" के नेता अमीक जामेई ने कहा की आरएसएस द्वारा देश, संस्था, लोकतान्त्रिक प्रकिर्या से चुनी सरकारों को उखाड़ फेकने का काम चरम पर है, सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग कर लोगो को अपने पक्ष में करना, दलित पिछड़े व मुसलमानों के बीच कुछ खैराती नेताओं को खरीद कर 85% कमजोरो के रिज़र्वेशन छीनना, चुने हुए पिछडे समाज के सिविल सर्विसेस से युवाओ को क्रीमी लेयर के नाम पर निकाल देना यह सिद्ध करता है की घातक तरीके से संविधान पर हमला हो रहा है!
अमीक जामेई ने कहा की केंद्र की आरएसएस की सरकार लालू प्रसाद यादव को राम मंदिर आन्दोलन के समय रथ यात्रा रोकने, संघ को बिहार में साँस नहीं लेने की वजह से उन्हें सजा दे रही है, आज केंद्र में न सेकुलर सरकार है और न ही बिहार में, महागठबंधन के इस महान नेता ने जिसने वामपंथी दल के साथ ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश में मायावती जी से लेकर अखिलेश यादव को एक साथ लाने में कामयाब हुए थे जिसकी विराट रैली अगंस्त के अंतिम दिनों में होनी है सिर्फ विपक्ष को एक साथ साथ लाने की उन्हें सज़ा दी जा रही है.
आज जब यह सामाजिक न्याय और साम्प्रदायिकता का महीसा लालू यादव अकेला पड गया है, अंबेडकर, मौलाना हसरत मोहानी कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल की आज की नयी युवा पीढ़ी को उनके साथ खुल कर आने की ज़रूरत है! संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के नेता अमीक जामेई ने कहा की उन्हें समाजवादियो की बुज़ुर्ग पीढ़ी जिसने आरएसएस भाजपा से छिपे ढंग से समझौता कर लिया है उस जर्जर घर को हमें गिरा देने की ज़रूरत है जिसपर अंबेडकर, मौलाना हसरत मोहानी, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर व बीपी मंडल की आज की नयी युवा पीढ़ी को नए सिरे से नयी झोपडी ही सही बनाने के लिए आगे आने की ज़रुरत है!
Next Story