Janskati Samachar
देश

प्रवक्ता महोदय डिबेट शो से बचे: हाथापाई पर उतरी दंगाई मिडिया, राफेल पर सवाल पूछने पर एंकर ने कांग्रेसी प्रवक्ता पर उठाया हाथ

प्रवक्ता महोदय डिबेट शो से बचे: हाथापाई पर उतरी दंगाई मिडिया, राफेल पर सवाल पूछने पर एंकर ने कांग्रेसी प्रवक्ता पर उठाया हाथ
X

न्यूज़ चैनलों पर टीवी डिबेट का दौर जारी है। विपक्ष के प्रवक्ताओं को आड़े हाथ लेते हुए न्यूज़ एंकर अब उन्हें हाथ से मारने भी लगे हैं। ताजा मामला न्यूज़ 18 की 'हम तो पूछेंगें' डिबेट शो का है। जहां लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी से बदसलूकी की गई और हाथ मारते हुए उन्हें जगह दिखाई गई। डिबेट का शीर्षक था 'जेल से डरे लालू'। इस मामले पर डिबेट शुरू हुई- जिसमें बीजेपी से शाहनवाज़ हुसैन, कांग्रेस से राजीव त्यागी और जेडीयू राजद के प्रवक्ता डिबेट में मौजूद थे।


डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता जब सुमित अवस्थी के पास पहुंचे तो उन्होंने राफेल से लेकर जज लोया की मौत और अमित शाह के बेटे पर बहस करने की चुनौती दे दी। जिसके बाद एंकर ने सुमित अवस्थी ने त्यागी को स्क्रीन से हटाने के लिए कहा। सुमित अवस्थी ने अपनी टीम को कहा कि राजीव त्यागी को स्क्रीन से हटाओ। तभी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी अपनी सीट से उठकर एंकर के पास गए। इस बात पर एंकर सुमित अवस्थी भड़क गए और राजीव त्यागी को बाएँ हाथ पर मारते हुए उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठ जाने को कहा। इस दौरान सुमित अवस्थी की भाषा थी -चुपचाप वहां जाकर बैठ जाओ चलो। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- मैंने आपको आइना दिखाया और आप मुझे मार रहे हैं, लेकिन राफेल पर बहस करने को तैयार नहीं। इसपर पलटवार करते हुए एंकर ने कहा- तमीज़ में रहो। ‬

Next Story
Share it