Janskati Samachar
देश

VIDEO: जब पत्रकारों ने तेजस्वी पर गुंडई का लगाया आरोप, तो देखिये सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों से साथ क्या किया!

VIDEO: जब पत्रकारों ने तेजस्वी पर गुंडई का लगाया आरोप, तो देखिये सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों से साथ क्या किया!
X

लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार(12 जुलाई) को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल रहे थे तभी बीजेपी के इस्तीफे की मांग को लेकर मीडियाकर्मी लगातार तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे थे।






इसी दौरान तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड और समर्थक भड़क उठे और मीडियाकर्मियों से हाथापाई करने लगे। समाचार एंजेसी ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मी मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे हैं।





मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने इसका विरोध भी किया। गौरतलब है कि, इससे पहले कुछ दिनों पहले तेजस्वी ने खुद भी लालू के प्रेस कान्फ्रेंस में रिपब्लिक टीवी चैनल की एक रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की थी।

Next Story
Share it