मोदी राज: चलती ट्रेन में रंगे हाथो पकड़ा गया भाजपा नेता, मासूम से की अश्लील हरकत, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
BY Jan Shakti Bureau24 April 2018 6:30 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau24 April 2018 12:07 PM GMT
12 वर्ष से कम से उम्र की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को फांसी की सजा तक का कानून लागू हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि तमिलनाडु में नाबालिग से यौन उत्पीड़न का नया मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गंभीर अपराध का आरोपी केपी प्रेम खुद एक वकील है। द मिंट न्यूज के अनुसार आरोपी साल 2006 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार भी रहा चुका है। खबर है कि वह चेन्नई में एक स्कूल का भी संचालन करता है। आरोप है कि बीते रविवार (22 अप्रैल, 2018) को तिरुवनन्तपुरम से चेन्नई तक ट्रेन यात्रा कर रहे केपी प्रेम ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की। माता-पिता संग ट्रेन में यात्रा कर रही बच्ची बीच वाली बर्थ में सो रही थी तब आरोपी ने उसके गालों को चूमा और उसकी छाती को दबाया।
आरोपी यहीं नहीं रुका उसने बच्ची को मुंह दबाया और उसका यौन उत्पीड़न करने लगा। बाद में बच्ची ने किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी। बाद में अन्य यात्रियों और पुलिस के कड़े रुख के चलते आरोपी ने खुद की रुतबे और राजनीतिक संबंधों की धमकी दी। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका था। आरोपी के खिलाफ एक पत्र और माधवराम पुलिस स्टेशन में लिखाई एफआईआर के मुताबिक केपी प्रेम ना सिर्फ पेशेवर रूप से इस तरह की वारदातों का आरोपी है बल्कि पकड़े जाने पर अपनी राजनीतिक पहुंच की भी धमकी देता है। 27 मार्च, 2015 को एक महिला द्वारा तिरुवल्लूर जिले में लिखाई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया और धमकी दी गई।तब महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उस दौरान रात के करीब 11 बजे वह अपने पति और बच्चे के साथ रेस्तरां में भोजन करने पहुची थी।
तब पति रेस्तरां में बिल का भुगतान कर रहे थे। महिला ने शिकायत में आगे कहा, 'मैं अपने पति का बहार इंतजार कर रही थी। तब एक आदमी कार में मेरे करीब पहुंचा और मुझे अंदर खींचने की कोशिश की। शुरू में मुझे लगा कि वह कोई जानकारी लेना चाहता है, लेकिन उसने मुझे दस मिनट साथ सोने को कहा। तब मैं उसके ऊपर चिल्लाई और तमीज से बात करने को कहा। इसपर उसने मेरा हाथ पकड़ा और अंदर खींच लिया। हालांकि मेरी किस्मत अच्छी थी और मेरे पति बाहर आ गए। इसपर आरोपी कहने लगा कि वह हाईकोर्ट का वकील है। कोई उसका कुछ नहीं कर सकता। हमें जो करना है कर लें। उसने अपने गले की चैन उतारी और कहने का लगा हमपर चैन छीनने का केस करेगा।'
Next Story