जिस 'दुर्गा' को 'ज़ी न्यूज़' ने बताया देशद्रोही, उसी को पूरी दुनिया कर रही है सलाम, हैरी पॉटर स्टार बोलीं- आगे बढ़ो दीपिका
BY Jan Shakti Bureau5 May 2018 5:07 PM IST

X
Jan Shakti Bureau5 May 2018 10:43 PM IST
हैरी पॉटर सीरीज' की नायिका और महिला अधिकार कार्यकर्ता एमा वाटसन ने आसिफा की वकील दीपिका राजावत की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। एमा ने कठुआ मामले पर दीपिका से जुड़ी एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'आल पावर टू दीपिका सिंह राजावत'।एमा खुद एक वीमेन राइट्स एक्टिविस्ट हैं जो 2014 में यू.ऍन. की गुडविल एम्बेसडर भी रह चुकी हैं और दूसरे देशों में जाकर महिला सशक्तिकरण पर काम करती हैं।
All power to Deepika Singh Rajawat ✊🏻https://t.co/sZzDVcIFNo
— Emma Watson (@EmmaWatson) May 3, 2018
उन्होंने जिस न्यूज़ स्टोरी को उन्होंने शेयर किया था वो दीपिका के हौंसले की तारीफ करती है। उसमें एक वायरल फोटो का ज़िक्र है जिसमें दीपिका के आस पास आदमी हैं मगर वो उनको घूर नहीं रहे, बल्कि मुख्य भूमिका में दीपिका ही हैं। जब दीपिका दिल्ली में कठुआ रेप से जुड़े प्रोटेस्ट में भाग ले रही थी तब उन्होंने बताया कि उनको धमकियाँ भी मिल रही हैं। ये वही वकील है जो एक आठ साल की बची को इन्साफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं और तमाम मुसीबतों का सामना कर रही हैं।
फिर भी हिंदू राष्ट्रवाद की अति में खोए ज़ी न्यूज़ जैसे चैनल्स उन्हें देशद्रोही का दर्जा देते रहते हैं। क्या किसी मासूम को इन्साफ दिलाना देशद्रोह है ? शायद इसका जवाब नहीं होगा, तभी तो अपने काम के लिए दीपिका को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।
Next Story