उप चुनाव का असर: नरेश अग्रवाल ने कहा, 'भाजपा में शामिल नहीं हुआ- जनता ने पूछा, तो क्या तेरहीं खाने गए थे?
BY Jan Shakti Bureau15 March 2018 3:11 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau15 March 2018 8:53 PM GMT
यूपी लोकसभा उपचुनाव के परिणाम असर अब पालाबदल नेताओं पर भी दिखने लगा है। गौरतलब है कि राम भक्त भारतीय जनता पार्टी जब अपने सियासी फायदों के लिए श्री राम का नाम बदनाम करने वाले सपा नेता नरेश अग्रवाल की बांहें फैलाकर स्वागत कर सकती है तो पालाबदल नेता भी अपने निजी फायदों के लिए क्यों पीछे रहें। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सीट से नरेश अग्रवाल का नाम कटने के बाद जया बच्चन पर विवादित टिप्पणी करते हुए वो बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन यूपी और बिहार उपचुनाव के नतीजे देखने के बाद घबराये नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर से पाला बदल दिया है। अब उनका कहना है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए थे। इस पर लोग नरेश अग्रवाल से पूछ रहें हैं कि यदि सम्मान सत्कार के साथ मीडिया के सामने वो बीजेपी का हाथ थामने नहीं गए थें तो क्या तेरहीं खाने गए थें नेता जी?
नरेश अग्रवाल बीजेपी को हारते देख बोले - मैने बीजेपी ज्वाइन नही की।
— Manoj S Guatam (@manojsguatam) March 15, 2018
सिर्फ बीजेपी की तेरहवीं खाने आये थे ! pic.twitter.com/Ry11ekmBv2
बता दें कि 11 मार्च को यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव हुए थें जिसके परीणाम बीजेपी खिलाफ रहे। बीजेपी को दोनों लोकसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था। दोनों सीटों से सपा-बसपा और अन्य दलों के गठबंधन से सपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। शायद इस जीत के बाद नरेश अग्रवाल यूपी की जनता का मन टटोलने में लग गए और जल्द ही उन्होंने ने एक बार फिर पाला बदलते हुए सपा का हाथ थाम लिया है।
Next Story