Janskati Samachar
देश

चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से बरी 7 साल जेल की सजा काट चुका है, जानिए कौन है आईपीएस?

चर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से बरी 7 साल जेल की सजा काट चुका है, जानिए  कौन है आईपीएस?
X

नई दिल्ली: देश के सबसे चर्चित एनकाउंटरों में से एक सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में आज एक बड़ी खबर आई है। इस मामले में मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आईपीएस दिनेश एमएन को आरोप मुक्त कर दिया है। सोहराबुद्दीन एनकांउटर मामले में आईपीएस दिनेश एमएन का नाम भी आया था इस केस में दिनेश एमएन को जेल भी जाना पड़ा था। आपको बता दें, IPS दिनेश एमएन को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है, वे 7 साल की जेल भी काट चुके हैं।



इसलिए लोग इन्हें सिंघम और गब्बर कहकर भी बुलाते हैं। दिनेश 1995 बैच के अधिकारी है और वर्तमान में एसओजी आईजी के पद पर कार्यरत हैं। वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में बीई किया है। 26 नवंबर 2005 में अंबाजी के पास हुए सोहराबुद्दीन एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए दिनेश को 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद वे 7 साल तक जेल में रहे। इनका खुफिया तंत्र बेहद मजबूत है। सोशल मीडिया के सिंघम हैं दिनेश एमएन-फेसबुक पर लोग इन्हें सिंघम, गब्बर और कई नामों से पुकारते हैं।



फेसबुक पर दिनेश एमएन फैन क्लब और दिनेश एमएन आईपीएस के नाम से पेज हैं। 24 हजार से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। जेल से छूटने के बाद जब सरकार ने उन्हें एसीबी में लगाया तो भ्रष्ट अफसरों में उनका खौफ पैदा हो गया। दिनेश एमएन को पिछले साल जुलाई में सरकार ने एसओजी में लगाया था। दिनेश के लगने के बाद आनदपाल को फरार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले तीन बदमाशों सुभाष मूंड श्रीवल्लभ को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा एसओजी पुलिस ने पिछले 10 माह में पुलिस पर फायरिंग कर आनंदपाल को भगाने वाले महिपाल, आजाद, हनुमान सिंह गोगामेड़ी और विजय मांड्या को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
Share it