उन्नाव मामला :युवा नेता संजर अब्दुल हफ़ीज़ ने 'योगी राज' को बताया 'रावण राज', बर्खास्तगी की कर दी मांग
BY Jan Shakti Bureau11 April 2018 5:10 PM IST
X
Jan Shakti Bureau11 April 2018 11:56 PM IST
नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में युवा नेता संजर अब्दुल हफ़ीज़ ने योगी सरकार पर महिला सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया तथा प्रदेश सरकार को ' रावण राज ' करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग की. संजर अब्दुल हफ़ीज़ ने कहा , ' योगी आदित्यनाथ की सरकार रावण की सरकार है जो महिला की सुरक्षा करने में विफल रही है. योगी को अब मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. ' उन्नाव की 18 साल की युवती ने बांगरमउ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था.
पीड़िता के पिता की उन्नाव में पुलिस हिरासत में कल मौत हो गयी थी. इसके बाद युवती ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक के इशारे पर जिला जेल में यह हत्या हुई है. पुलिस ने इस सामूहिक बलात्कार मामले में कल भाजपा विधायक के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार किया था. संजर अब्दुल हफ़ीज़ ने कहा , ' यह चौंका देने वाला है कि योगी सरकार ने भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार का मामला वापस ले लिया है. सरकार का यह कदम प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद करेगा और महिला सुरक्षा को खतरे में डालेगा. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. '
युवा नेता संजर अब्दुल हफ़ीज़ ने उन्नाव रेप केस पर कहा कि नारी सम्मान का चोला ओढ़ भाजपाई बेटियों का रेप कररहे है. योगी सरकार और भाजपा के सामने बड़ी चुनौती ये है कि अगर विधायक कुलदीप सेंगर जेल चले जाते हैं तो एमएलसी चुनाव में उनका वोट पार्टी कैसे ले पाएगी । क्योंकि सरकार में राज्यसभा चुनाव में जेल में बंद विपक्ष के दो विधायकों मुख्तार अंसारी और हरिओम यादव का वोट न पड़े इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था हाईकोर्ट तक से गुहार लगाई थी । अब अगर सेंगर जेल चले गए तो उनका वोट जेल से आ के नही पड़ सकता। इसी लिये SIT का गठन हुआ है ताकि MLC का चुन निकल जाए । विधायक का भाई और उसके साथी गिरफ्तार हो चुके है क्योंकि उनमे से कोई भी विधायक नही है ।
Next Story