लिंचिंग के लिये यूपी पुलिस ने मांगी माफी, तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़, कांग्रेस बोली माफी तो योगी को मांगना चाहिए
BY Jan Shakti Bureau22 Jun 2018 1:15 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau22 Jun 2018 6:52 PM GMT
नई दिल्ली: पश्चिमी यूपी के पिलखुआ के गांव बझेड़ा में गौ-हत्या के शक में कासिम नाम के शख्स की पीट पीट कर हत्या के मामले में मानवीय संवेदानओं को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर बताती है जिस वक्त कासिम नाम के युवक तथाकथित गौरक्षको द्वारा भीड़ ने पिटाई की थी, उस समय पुलिस मौके पर मौजूद थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में गंभीर रूप से घायल कासिम को भीड़ ने घसीटा और पुलिस देखती रही। इस तस्वीर के सामने आने के बाद बाद यूपी पुलिस ने माफी मांगी है, और घटना के वक्त मौके पर मौजूद तीनों पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
हालांकि यूपी पुलिस ने दावा किया है कि जो तस्वीर सामने आई है, वह घटनास्थल पर पुलिस के तुरंत पहुंचने के बाद की है। यूपी पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस न होने के कारण से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा रही थी, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मानवीय तरीके से काम करना चाहिए था। जानकारी के लिये बता दें कि 19 जून को पिलखुआ के बझेड़ा खुर्द गांव में भीड़ द्वारा गौ-हत्या के शक में कासिम नाम के शख्स और उनके साथी को बुरी तरह से पीटा गया था।
We are Sorry for the Hapur Incident.
— UP POLICE (@Uppolice) June 21, 2018
Law & order incidents often lead to unintended yet undesirable acts. pic.twitter.com/w5Tsen9UxG
भीड़ की वहशीपन से गांभीर रूप से घायल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान कासिम की मौत हो गई थी। ग्रामीणो के अनुसार कासिम बझेड़ा गांव में भैंस खरीदने के लिए गए थे। गांव में उन्हें किसी शख्स ने बुलाया था। इसी दौरान किसी ने गांव में गौ-हत्या की अफवाह फैला दी। मौके पर पहुंची भीड़ ने कासिम और उनके साथी को बेरहमी से पीटा, जिसमें कासिम की मौत हो गई।
यूपी पुलिस की यह तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने यूपी पुलिस द्वारा माफी मांगने पर कहा है कि मानवीयता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर। यूपी पुलिस कल मॉब लींचिंग के शिकार एक व्यक्ति को बेरहमी से घसीट कर ले गई। सिर्फ माफ़ी काफ़ी नहीं है। इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। माफ़ी तो मुख्यमंत्री योगी को माँगना चाहिए।
मानवीयता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर।यूपी पुलिस कल मॉब लींचिंग के शिकार एक व्यक्ति को बेरहमी से घसीट कर ले गई।सिर्फ माफ़ी काफ़ी नहीं है।इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।माफ़ी तो मुख्यमंत्री योगी को माँगना चाहिए। https://t.co/QajVUAD1Ws
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 22, 2018
Next Story