VIDEO: राहुल समर्थक ने स्मृति ईरानी से पूछा हारने के बाद मंत्री बनने की कला कौन सी राजनिक गोद से सीखी: वीडियो हुआ वायरल
BY Jan Shakti Bureau30 March 2018 3:45 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau30 March 2018 9:27 AM GMT
नई दिल्ली: इस समय सोशल मिडिया पर एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कांग्रेस समर्थक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सीधे तौर पर नसीहत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ईरानी पर जबरदस्त कटाक्ष करते हुए कहा कि ईरानी साहिबा आप यह बताएं कि चुनाव हारने के बाद भी मंत्री पद हथियाने की राजनीती कौन सी गोद से सीखे हैं। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की राजनिति पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कही थी कि राहुल अपने बल पर नहीं बल्कि अपनी मां की गोद से राजनीती करते हैं। ईरानी की यही बात कांग्रेसी समर्थक को रास नहीं आया और केंद्रीय मंत्री को बड़ी शालीनता से मां की गोद की अहमियत को समझाने का प्रयास किया हैं।
देंखें वीडियो!
Next Story