Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: रोहिणी होंगी बिहार की डिप्टी सीएम: जानिए कौन हैं रोहिणी आचार्य

अभी-अभी: रोहिणी होंगी बिहार की डिप्टी सीएम: जानिए कौन हैं रोहिणी आचार्य
X

पटना: बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बढ़ते दवाब के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नया प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, लालू सत्ता की बागडोर परिवार से निकलने देना नहीं चाहते हैं और ऐसे में तेजस्वी की जगह उनकी बहन रोहिणी आचार्य को इस कुर्सी पर बिठाया जा सकता है। रोहिणी पर नहीं कोई भ्रष्टाचार का आरोप ध्यान देने वाली बात यह है कि लालू यादव और उनका परिवार इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है।


हालिया संपत्ति विवाद में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के अलावा उनके बच्चे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और चंदा यादव के भी नाम सामने आए हैं। हालांकि लालू यादव परिवार पर लग रहे भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के बीच रोहिणी के दामन पर ऐसे कोई छींटे नहीं पड़े हैं। इसी वजह से लालू प्रसाद उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।



बिहार की राजनीति में रोहिणी आचार्य भले ही अनजान चेहरा हैं, लेकिन पटना वासियों के जेहन में उनकी शादी की यादें आज भी जिंदा हैं। रोहिणी लालू यादव की दूसरी बेटी हैं, जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। वर्ष 2002 में रोहिणी की शादी अमरीका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी। पटना स्थित एक अणे मार्ग में काफी धूम-धाम से यह शादी की गई थी। उनके तिलक समारोह में वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए 300 पुलिस जवान और कमांडोज़ तैनात किए गए थे।

Next Story
Share it