Janskati Samachar
देश

झारखण्ड: बजरंग दल अध्यक्ष की गुंडई से तंग महिला ने चप्पल से पीटा, फ़िर ग्रामीणों ने की घुनाई

झारखण्ड: बजरंग दल अध्यक्ष की गुंडई से तंग महिला ने चप्पल से पीटा, फ़िर ग्रामीणों ने की घुनाई
X

झारखंड के बिरनी में बजरंग दल के स्थानीय अध्यक्ष रोहित पाण्डेय को दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया। यहाँ एक महिला ने रोहित को चप्पलों से पीटा। फ़िर भी गुंडागर्दी से बाज़ न आए रोहित को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। खबर के अनुसार बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बाइक को बीच सड़क पर खड़ा कर रखा था।


इस दौरान परिवार के साथ बोलेरो से कोडरमा से लौट रहे बिरनी निवासी बैकुंठ राम सड़क उसी रास्ते से गुज़र रहे थे। इस बीच जब रोहित से रास्ते में से बाइक हटाने को कहा गया तो उसने उल्टा बोलेरो के ड्राइवर पर ही हाथ उठा दिया। इतने में बोलेरो में बैठी महिला वाहन से उतरी और रोहित को एक चप्पल जड़ दी। बाद इसके रोहित बजरंग दल का आदमी कहकर बदतमीज़ी पर उतर आया।


यह देखकर बोलेरो वालों ने अपने परिवार को फोन पर घटना की सूचना दे दी। इसके बाद बिरनी से दर्जनों युवक पहुंचे और रोहित पर टूट पड़े, लेकिन पुलिस रोहित को गिरफ्तार कर बिरनी थाना ले गई। बैंकुठ राम ने बताया कि उक्त युवक ने जेब से 40 हजार नगद व 17 हजार का मोबाइल निकाल लिया है। थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद ने बताया कि हंगामे के बाद गिरफ्तार किया गया है। अभी क्षेत्र में हैं आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Next Story
Share it