योगी राज: पूर्व भाजपा सांसद की गुंडागर्दी, थाने में घुसकर दारोगा को दी भद्दी-भद्दी गालियां
BY Jan Shakti Bureau21 May 2018 3:03 PM IST

X
Jan Shakti Bureau21 May 2018 8:39 PM IST
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भाजपा नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो थाने में घुसकर पुलिसवालों को गालियां देते नजर आ रहे हैं। पूर्व भाजपा सांसद सकल के इस वाडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने राम सकल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के शहर कोतवाली थाने में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाए जाने से भाजपा के पूर्व सांसद राम सकल इतने नाराज हो गए कि सीधे समर्थकों के साथ थाने में घुस गए।
इसके बाद वे वहां मौजूद दरोगा अश्वनी त्रिपाठी से बहस करने लगे। इस दौरान उन्होंने मौजूद दरोगा को भद्दी-भद्दी दी और साथ ही यह भी कहा कि सरकार बीजेपी की है सपा की नहीं।इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बीच-बचाव कर सांसद महोदय को शांत करवाया। वहीं पुलिस ने दरोगा के तहरीर पर पूर्व सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व सांसद के थाने में हंगामा करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Next Story