Janskati Samachar
देश

योगीराज: पीलीभीत में सुरक्षित नहीं बेटियां, युवती से घर में खीचकर छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई।

योगीराज: पीलीभीत में सुरक्षित नहीं बेटियां, युवती से घर में खीचकर छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई।
X

पीलीभीत के एक खेत से वापस घर आरही युवती को गांव के ही आरोपियो ने अपने घर में खीचकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवती की पिटाई कर दी। शिकायत करने पर आरोपियो ने युवती की मां व पिता को भी मारा पीटा। पीडि़त के पिता ने पुलिस से शिकायत की है।


माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण अपने गांव के ही कुछ लोगों के साथ हल्द्वानी में मेहनत मजदूरी करने गया। आरोप है कि मजदूरी के रुपए मांगने पर आरोपियों ने ग्रामीण की पिटाई लगाई। ग्रामीण की पुत्री खेत से वापस आ रही थी। तब आरोपियों ने ग्रामीण की पुत्री को घर में खींचकर छेडख़ानी शुरू कर दी।


युवती के विरोध करने पर उसकी पिटाई लगा दी। छेडख़ानी की शिकायत करने से युवती की मां जब आरोपियो के घर पहुंची। तो आरोपियों ने युवती की मां को भी पीटा। युवती के पिता ने थाने में दो आरोपियो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलो का मेडिकल परीक्षण कराने पूरनपुर सीएचसी भेजा है।

Next Story
Share it