Janskati Samachar
देश

योगीराज: वाराणसी में छात्र की हत्या, स्टेडियम के बाहर मिला शव!

योगीराज: वाराणसी में छात्र की हत्या, स्टेडियम के बाहर मिला शव!
X

वाराणसी। देश की धार्मिक व सांस्कृति राजधानी वाराणसी में एक छात्र की निर्मल हत्या कर दी गई। इस छात्र की हत्या में धारदार हथियार के साथ पत्थरों का प्रयोग किया गया है। वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के संपूर्णानंद स्टेडियम के बाहर छात्र का शव मिला है। मृतक धरकार जंसा निवासी भरतलाल था और राजातालाब के एक कॉलेज का छात्र था। घटनास्थल से बियर की बोतलें मिली थीं, जबकि शव पर कीचड़ लगा था। माना जा रहा है कि दोस्तों के साथ बियर पीने के दौरान किसी बात पर विवाद होने के बाद उसे दोस्तों ने ही मार डाला। अब पुलिस आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज के सहारे हत्यकांड के राजफाश में जुटी।

Next Story
Share it