Janskati Samachar
देश

योगीराज: शाहजहांपुर में बच्चे की दवा लेने गई मां से डाक्टर ने किया रेप!

योगीराज: शाहजहांपुर में बच्चे की दवा लेने गई मां से डाक्टर ने किया रेप!
X

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति यौन हिंसा की वारदातें कम होती नहीं दिखती।शाहजहांपुर के जलालाबाद इलाके में डाक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। शनिवार रात वह घर पर नहीं था।


करीब नौ बजे उसके बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई। महिला ने बताया कि वह गांव के ही डाक्टर रामकुमार को बुलाने गई। डाक्टर घर आया और बच्चे को दवा दी। आरोप है कि बेटे को दवा देने के बाद डाक्टर उसे एक कमरे में पकड़कर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि रिपोर्ट दर्ज करायी तो जान से मार देगा। महिला के शोर मचाने पर वह भाग गया।



रविवार सुबह उसका पति घर पर आया तो उसने पूरी घटना बताई। दोनों थाने गए जहां आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। महिला को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी झोलाछाप है।

Next Story
Share it