Janskati Samachar
राजनीति

फर्जी टीआरपी मामले में रिपब्लिक TV के CFO को मुंबई पुलिस ने किया तलब

फर्जी टीआरपी रैकेट के मामले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को पूछताछ के लिए बुलाया है.

फर्जी टीआरपी मामले में रिपब्लिक TV के CFO को मुंबई पुलिस ने किया तलब
X

जनशक्ति: मुंबई पुलिस ने TRP हेरफेर रैकेट के सिलसिले में रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को एक समन जारी किया है. एक अधिकारी ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के सीएफओ शिव सुब्रमण्यम सुंदरम को शनिवार सुबह जांच में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. उनके अलावा, पुलिस ने मराठी चैनलों `फक्त मराठी' और `बॉक्स सिनेमा`के एकाउंटेंट और कुछ विज्ञापन एजेंसियों के लोगों को भी तलब किया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने पुष्टि की कि रिपब्लिक टीवी के सीएफओ को बुलाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में आने के लिए कहा गया है.

मुंबई अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) फर्जी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) रैकेट की जांच कर रही है. मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने दावा किया कि रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर किया है. पुलिस ने बताया कि यह रैकेट तब सामने आई जब टीआरपी को मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.

Next Story
Share it