Janskati Samachar
राजनीति

बिहार: मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड चर्चित मंजू वर्मा को फिर दिया नीतीश ने टिकट, इन आरोपों में मंजू गई थी जेल

बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का जिन्हे पार्टी ने चैरिया बरियारपुर से टिकट दिया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकाण्ड के बाद मंजू वर्मा को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था.

बिहार: मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड चर्चित मंजू वर्मा को फिर दिया नीतीश ने टिकट, इन आरोपों में मंजू गई थी जेल
X

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. लेकिन उन नामों कुछ नाम ऐसे जो विवादों में रहे.इनमें से एक नाम है बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का जिन्हे पार्टी ने चैरिया बरियारपुर से टिकट दिया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकाण्ड के बाद मंजू वर्मा को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था.


इन आरोपों में मंजू वर्मा गई थी जेल

बालिका गृह कांड के दौरान मंजू वर्मा के घर पर हुई छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित हथियार के कई कारतूस बरामद किये गये थे.इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल जानी पड़ी थी.हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें राहत मिली.और वह जमानत पर बाहर आ गईं.लेकिन मंजू वर्मा को लेकर हुई फजीहत के बाद नीतीश कुमार ने उनसे दूरी बना ली थी.कुछ दिन पहले विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद मंजू वर्मा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने पार्टी दफ्तर भी पहुंची थी और उस वक्त निकलते समय मंजू वर्मा ने कहा था कि सबकुछ ठीक हो गया. जिस काम से आई थी वो काम हो गया. यानि पार्टी ने मंजू वर्मा का टिकट तय कर दिया था.अब टिकट के ऐलान के साथ हीं मंजू वर्मा जनता की अदालत में आ गई हैं फैसला जनता के हाथ में है.

Next Story
Share it