योगीराज: देवरिया में एसपी आवास के समीप युवती पर फेंका तेजाब ! जानिए फिर क्या हुआ
BY Jan Shakti Bureau31 July 2017 6:10 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau31 July 2017 6:10 PM GMT
देवरिया। ग्राम अमाव की एक युवती पर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने सोमवार की सुबह पीडब्लूडी डाक बगला के समीप तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद डीएम सुजीत कुमार, एसपी राजीव मल्होत्रा समेत अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और युवती का बयान दर्ज किया। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर बरहज थाना की पुलिस ने युवती के चाचा कुबेर, चचेरे भाई ब्रजेश व अशोक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
उक्त युवती ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई करने का कोर्स करती है। वह अपने गांव से जीप से भटवलिया टैक्सी स्टैंड उतरी और वहां से पैदल ही पुलिस लाइन होते हुए अपने केंद्र की तरफ जा रही थी। पुलिस अधीक्षक आवास के समीप पहुंचते मोटर साइकिल सवारों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। तेजाब उसके पीठ पर पड़ गया। युवती ने बयान में कहा है कि आरोपियों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। आए दिन आरोपी छेडख़ानी का मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे।
सोमवार की सुबह जब वह करुअना चौराहा से पैदल पहुंची तो ब्रजेश आया और कहा कि आज तुम नहीं बचोगी और फिर यहां आकर उन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया। उसका आरोप है कि उसके भाई का नवंबर माह में अपहरण करने का प्रयास किया गया था और उसकी पिटाई की गई थी। इस बाबत पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।
Next Story