IPL10: आरसीबी की जीत, दिल्ली को दी 15 रनों से पटखनी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एक चोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना सकी.
दिल्ली की तरफ से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 36 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. बेंगलोर की तरफ से बिली स्टीव, अब्दुला और पवन नेगी ने 2-2 विकेट झटके.
इससे पहले केदार जाधव ने 37 गेंदो में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से बेंगलोर ने दिल्ली के सामने 158 रनों का लक्ष्य दिया. पारी की शुरुआत करने आए क्रिस गेल को सस्ते में चलता किया. गेल सिर्फ 6 रन बना सके, क्रिस मॉरिस की गेंद पर संजू सैमसन को कैच दे बैठे.
दिल्ली की तरफ से क्रिस मॉरिस ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. वहीं दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने आरसीबी के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी.
चैलेंजर्स ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं. इस मैच में बिली स्टानलेक, विष्णु विनोद, पवन नेगी और इकबाल अबुदल्ला को अंतिम एकादश में जगह मिली है. पहले मैच में खेलने वाले ट्रेविस हेड, अनिकेत चौधरी, सचिन बेबी और श्रीनाथ अरविंद को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया है.