Janskati Samachar
प्रदेश

योगीराज: सत्ता की सनक के आगे वर्दी हो गई लाचार

योगीराज: सत्ता की सनक के आगे वर्दी हो गई लाचार
X

मेरठ। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कानून का राज लाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। तो वहीं, उनकी ही पार्टी के नेता दबंगई पर उतारू हैं। ताजा मामला मेरठ का है जहां बीजेपी नेता ने पुलिस इंस्पेक्टर को चांटा जड़ दिया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी।

दरअसल, मेरठ के परतापुर तिराहे पर शनिवार शाम पुलिस चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता की एसयूवी पर लगा हूटर उतारने पर बवाल हो गया। चेकिंग से गुस्साए बीजेपी नेताओं ने आपा खो दिया। इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ते हुए चांटा जड़ दिया और सीओ से हाथापाई कर दी। पुलिस भी बीजेपी नेता के बेटे को पीटते हुए थाने तक ले गई।

वहीं, बीजेपी नेताओं ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए कस्टडी में लिया तो मौके पर पहुंचे आरोपी के नेता पिता ने जमकर बवाल काटा। जीप को रोककर पुलिस से आरोपी को खींचने की कोशिश की गई। बाद में इंस्पेक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा काटा गया।

आलम तो यह हो गया कि पुलिसकर्मियों को थाने से भागना पड़ा। शहरभर के कई थानों की पुलिस बुलाकर भीड़ को काबू में किया गया। उधर, बीजेपी नेता का आरोप है कि पुलिस ने पहले उनके बेटे और फिर उनके साथ बदसलूकी की, मारपीट की।



Next Story
Share it