समाजवादी पार्टी में समीक्षा और बैठकों का दौर जारी
BY Jan Shakti Bureau10 April 2017 7:28 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau10 April 2017 7:28 AM GMT
लखनऊ: विधान सभा चुनाव में मिली करारी हर के बाद राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव नए तेवर के साथ पार्टी को खड़ा करने जुट गए हैं.
उसी कर्म में लगातार जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट व पार्टी ऑफिस में समीक्षा व बैठक कर रहे हैं. अपनों के प्रहार और बदली हुई राजनैतिक परस्तिथि में अब अखिलेश यादव अपने कदम फूंक फूंक कर रख रहे है. पार्टी में बिखराव को देखते हुए अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है की जिसे पार्टी छोड़ कर जाना है वह चला जाये वह 24 कैरेट समाजवादियों के साथ आगे बढ़ेंगे. सदस्यता अभियान ले कर अखिलेश यादव जिस तरह की संजीदगी दिखा रहे हैं उस स स्पष्ट है कि नए सदस्यों के साथ साथ पुराने समाजवादियों को सम्मान दे कर पार्टी को पुरानी ऊर्जा देंगे तथा साम्प्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करेंगे.
Next Story