पूर्व मंत्री राम करन आर्य को आजीवन कारावास
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रह चुके राम करन आर्य को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आजीवन कारावास के अलावा कोर्ट ने 20 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के फैसले के बाद राम करन आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सपा की सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके राम करन आर्य को जिला जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं हत्या के मामले में अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया है वहीं एक आरोपी की मौत पहले ही मुकदमें के दौरान ही हो गई।
गौरतलब हो कि 23 वर्ष पहले बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल के चचेरे भाई भरवलिया गांव निवासी शंभूपाल की 1994 में दिनदहारे गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त समय नगर पूरब से विधायक रहे राम करन आर्य अपने गनर की बंदूक छीन कर शंभूपाल को गोली मारी थी। उस दिन शंभूपाल की जीप से राम करन आर्य के वाहन को ठोकर लग गई थी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।