प्रतापगढ़ जेल से हटाए गये आठ कुख्यात अपराधी
लखनऊ: यूपी में भले ही अफसरों के तबादले न हो रहे हो लेकिन अपराधियों को दूसरी जेलों में भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोमवार को भी गृह विभाग ने प्रतापगढ़ जेल में कैद आठ अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया।
इनमें से कुछ प्रतापगढ़ के एक बाहुबली राजनेता के करीबी माने जाते है। गृह विभाग के सूत्रों की माने तो हाल ही में प्रतापगढ़ में सिपाही की हत्या के बाद यह कदम उठाया गया है ताकि जेलों से अपराधिक घटनाओं की साजिश न हो सके। जिन कैदियों को हटाने का आदेश दिया गया है उनमें बालकृष्ण उर्फ सतीश मिश्र को वाराणसी, इमरान उर्फ बाबा को उन्नाव, विपिन कुमार पांडेय को खीरी, गुफरान को सीतापुर, अजय सिंह को कानपुर नगर, सुनील सिंह को मऊ, अरुण कुमार यादव उर्फ पिंकू यादव को जौनपुर और मनोज कुमार शुक्ला को गोण्डा जेल भेजा गया है।
इसके अलावा फतेहगढ़ जेल में कैद अर्शी को वाराणसी जेल भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक 51 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है जिनमें मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, राकेश पांडेय, अतीक अहमद, शेखर तिवारी आदि शामिल हैं।