Janskati Samachar
प्रदेश

हम हिंदू हैं का प्रमाण बीजेपी को देने के लिए अब मंदिर के साथ फोटो ट्वीट करनी पड़ेगी: अखिलेश

हम हिंदू हैं का प्रमाण  बीजेपी को देने के लिए अब मंदिर के साथ फोटो ट्वीट करनी पड़ेगी: अखिलेश
X

उत्तर प्रदेश: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में सत्तारूढ़ योगी सरकार पर हमला बोला है।

सपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यूपी में ऐसा माहौल बना दिया गया है।हिन्दू को भी साबित करना होगा की वह हिन्दू है या नहीं। बीजेपी वाले तो हमें भी हिंदू ही नहीं समझते।

इनको साबित करने के लिए शयद अब ऐसा करना पड़े कि मैं मंदिर जाऊं और उससे पहले मंदिर की और अपनी फोटो ट्विटर पर ट्वीट करूँ।बीजेपी ने धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाकर यूपी विधानसभा चुनाव में फायदा उठाया है।

यूपी के लोगों को धोखा देकर बीजेपी ने सरकार बनाई है। चुनाव के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है।लोग अभी तक ये भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि वोट किसको गया है। हम ईवीएम के खिलाफ है और यही मांग करते हैं आने वाले वक़्त में जो चुनाव होने वाले हैं उन्हें बैलट पेपर से ही करवाया जाए। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि आने वाले वक़्त में जो भी गठबंधन बनेगा, सपा उसमें अहम् भूमिका निभाएगी।

Next Story
Share it