Janskati Samachar
प्रदेश

पहलू खान के समर्थन में मार्च' निकालने पर AMU छात्रों पर मुकदमा

पहलू खान के समर्थन में मार्च निकालने पर AMU छात्रों पर मुकदमा
X

गत दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों की तरफ से अलवर प्रकरण के विरोध में मार्च निकालने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन, उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, कुंवर मोहम्मद हसन, अहमद शाह फरहान जुबैरी सहित 70 से ज्यादा अन्य छात्रों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा केस दर्ज किए जाने पर छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि ये लोकतंत्र में सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की मिली आजादी पर हमला है। फैजुल ने बताया कि प्रदर्शन की अनुमति प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने छात्रसंघ के लेटर हेड पर लिखा एक पत्र भी जारी किया है लेकिन फिर भी प्रशासन अनुमति नहीं मिलने की बात कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करके हमारी लोकतांत्रिक आजादी पर प्रहार किया जा रहा है। गौरतलब है कि अलवर में गौरक्षकों द्वारा किसान पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसलिए पहलू खान के लिए एएमयू के छात्रों ने इंसाफ मार्च निकाला था।

मार्च यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से शमशाद मार्केट तक मार्च निकाला था। छात्रों ने पहलू खान के हत्यारों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग भी की थी।

Next Story
Share it