सपा के युवा संगठनों के साथ राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करेंगे भावी रणनीति पर चर्चा
BY Jan Shakti Bureau12 April 2017 2:12 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau12 April 2017 2:12 AM GMT
लखनऊ: पार्टी के अंदर उठा पाठक और करारी शिकस्त के बाद आज खिलेश यादव आज अपनी युवा टीम के साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा केंगे. अखिलेश इन दिनों तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहे है.
एक तरफ जहाँ राष्ट्रिय स्तर पर गठबंधन की जुगत में वह ममता दीदी से मिल रहे हैं, वही हार के बाद पार्टी तथा जन संघठनों में बिखराव को ठीक करने में लगे है, वही तीसरे मोर्चे पर वह चाचा के भितरघात को झेल रहे हैं.
बताते चले की सपा के चारों यूथ प्रकोष्ठों की बैठक आज,सुबह 10 बजे से पार्टी ऑफिस में होगी बैठक, जिस में सभी जिलाध्यक्षों,महानगरअध्यक्षों को बुलाया गया है.
Next Story