Janskati Samachar
बिहार

रघुवंश बोले- नीतीश के NDA में जाने के आसार

रघुवंश बोले- नीतीश के NDA में जाने के आसार
X
नोट बंदी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच में तकरार बढ़ती नजर आ रही है. आरजेडी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से नीतीश ने नोट बंदी का मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है वह गलत है और इससे महागठबंधन कमजोर हुआ है.

'भाजपा के करीब जाने की कोशिश में नीतीश'
एक चैनल से खास बातचीत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नोट बंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन करने से यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से वापस भाजपा से हाथ मिलाने के लिए अपने रास्ता तलाश रहे हैं. सिंह ने कहा कि इस बात के भी आसार हैं कि नीतीश वापस एनडीए में चले जाएं.

'महागठबंधन हुआ है कमजोर'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार और भाजपा का 17 साल पुराना रिश्ता है. क्योंकि नीतीश कुमार ने नोट बंदी पर प्रधानमंत्री का समर्थन किया है, इस बात को बल मिलता है कि वह वापस भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं. गुटबंदी का समर्थन करना गलत है और इससे बिहार की महागठबंधन सरकार कमजोर हुई है.'
Next Story
Share it