करोल बाग से होटल से 3.25 करोड़ के पुराने नोट मिले, 5 गिरफ्तार
BY Suryakant Pathak14 Dec 2016 9:36 AM IST
X
Suryakant Pathak14 Dec 2016 9:36 AM IST
दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग ने मिलकर छापेमारी के दौरान करोल बाग के एक होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये हवाला ऑपरेटरों का पैसा है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चार से पांच लोग करोल बाग के एक होटल में दो कमरे रहकर ठहरे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। पुलिस ने जब होटल के कमरे की तलाशी ली तो उन्हें 500 और 1000 के 3.25 करोड़ रुपये मिले। जब कमरे में मौजूद लोगों से पूछा गया कि उनके पास ये पैसा कैसे आया तो वह जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने वह पैसा सीज कर लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पैसा मुंबई के हवाला ऑपरेटरों का बताया जा रहा है। पुलिस और आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
Next Story